राष्ट्रीय

Bihar By-Poll 2024: 4 सीटों पर महागठबंधन ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Bihar By-Poll 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। चार सीटों में से तीन सीट पर राजद ने और एक सीट पर भाकपा माले ने अपना प्रत्याशी उतारा है।

पटनाOct 20, 2024 / 05:01 pm

Ashib Khan

Bihar By-Poll 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। चार सीटों में से तीन सीट पर राजद (RJD) ने और एक सीट पर भाकपा माले ने अपना प्रत्याशी उतारा है। भोजपुर के तरारी से माले प्रत्याशी राजू यादव, गया के बेलागंज से RJD प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज से आरजेडी प्रत्याशी रौशन कुमार मांझी और कैमूर के रामगढ़ से आरजेडी प्रत्याशी अजीत कुमार को टिकट दिया गया है। आरजेडी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस दौरान आरजेडी के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह और वीआईपी नेता भी मौजूद रहे।

जीत का किया दावा

महागठबंदन ने सभी चारों सीटों पर जीत का दावा भी किया है। अजीत कुमार जिन्हें रामगढ़ से प्रत्याशी बनाया है वो आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं। वहीं बेलागंज से प्रत्याशी बने विश्वनाथ कुमार सुरेंद्र यादव के बेटे हैं। दोनों ही आरजेडी से ताल्लुक रखते हैं।

NDA भी कर चुकी है प्रत्याशियों की घोषणा

बता दें कि बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए एनडीए भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं जेडीयू ने बेलागंज से मनोरमा देवी को टिकट दिया है। तरारी और रामगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे। बीजेपी ने तरारी से विशाल प्रशांत को और रामगढ़ से अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है।

13 नवंबर को होगी वोटिंग

बता दें कि तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके है। इस कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
यह भी पढ़ें

JDU नेता ने किया बड़ा दावा, बीजेपी से निकाले जाएंगे Giriraj Singh

Hindi News / National News / Bihar By-Poll 2024: 4 सीटों पर महागठबंधन ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.