पहली ही बारिश में नहीं टिक सका पुल
किशनगंज में शनिवार को मेची नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस धंस गया। बताया जा रहा कि किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड से बहादुरगंज प्रखंड के बीच गोरी चौक स्थित मेची नदी पर इस निर्माणाधीन 6 स्पेन के पुल का पाया बीच से धंस गया। इस पुल के पहली बरसात में ही धंसने से इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किए जा रहे है।
1546 करोड़ की राशि से सड़क चौड़ीकरण का कार्य
किशनगंज के गलगलिया से अररिया तक सड़क चौड़ीकरण में निर्माणाधीन पुल किया जा रहा था। एनएच 327-ई पर यह पुल बनाया जा रहा था। 1546 करोड़ की राशि से सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा। स पुल का निर्माण जीआर इंफ्रा कंपनी कर रही है। इस सड़क पर दर्जन भर नए पुलों का निर्माण होना है। बताया जा रहा कि किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड से बहादुरगंज प्रखंड के बीच गोरी चौक स्थित मेची नदी पर इस निर्माणाधीन 6 स्पेन के पुल का पाया बीच से धंस गया।
DM ने कही कार्रवाई की बात
इस मामले में NHAI पूर्णिया के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि पुल धंसने की सूचना के बाद जांच की जा रही है। किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि पुल का एक पाया धंसा है। इस पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पुल बनाने वाली कंपनी पर चलेगा बिहार सरकार का हथौड़ा, तेजस्वी बोले दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई