14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“अरे नीतीश बाबू, आपको लालू यादव कितना कुटवाये थे?” बिहार बीजेपी चीफ ने CM पर बोला हमला

Bihar BJP Chief Samrat Choudhary On Nitish Kumar: बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि लव-कुश समाज ने नीतीश कुमार को गद्दी तक पहुंचाया और ये किसी के नहीं हुए। लालू यादव के गुंडो ने किस तरह से इन्हें पीटा यह उनको याद करना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
scnk.jpg

Bihar BJP Chief Samrat Choudhary On Nitish Kumar: बिहार बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी के पिता पर जब सीएम नीतीश कुमार ने हमला बोल दिया तो सम्राट चौधरी ने भी उनपर तीखा पलटवार किया है। प्रदेश बीजेपी चीफ चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा, "अरे नीतीश बाबू... आपको तो लालू यादव कितना कुटवाये थे याद है न? गोरैल में लालू यादव के गुंडो ने किस तरह से नीतीश कुमार को पीटने का काम किया था। यह उनको याद करना चाहिए।" बता दें कि आज बुधवार को ही नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि उसके बाप को इज्‍जत किसने दी, हमने दी।

जब नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते...

लालू यादव वाला वाक्या याद दिलाने के बाद भी सम्राट चौधरी नहीं रुके और उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार जब हाफ पैंट पहनते होंगे तब मेरे पिता देश के लिए सेना का काम कर रहे थे। तीनों युद्ध लड़कर पिता देश की राजनीति में आए। सारा लोग जानता है कि लव कुश समाज ने नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया।नीतीश कुमार क्या सम्मान देंगे, उनकी कोई हैसियत है क्या? नीतीश कुमार को जनता ने दिया और जनता ही उखाड़ कर फेंकेगी।"

लालू यादव के गुंडों ने पीटा था, उन्हीं के बेटे को उत्तराधिकारी बनाया

पुरानी बातों को याद दिलाते हुए सम्राट चौधरी ने आगे कहा, "अरे नीतीश बाबू...आपको लालू यादव कितना कुटवाए थे गोरौल (हाजीपुर) में, लालू के गुंडों ने कितना पीटा था, ये आपको याद करना चाहिए। लव-कुश समाज ने नीतीश कुमार को सम्मान और विश्वास जाता कर मुख्यमंत्री बनाया। इन्हें गद्दी तक पहुंचाया और ये इन्हीं के नहीं हुए। ये लालू प्रसाद यादव के बेटे के हुए। लालू यादव के बेटे को उत्तराधिकारी माना। आप मानते रहिए बिहार की जनता इसका हिसाब करेगी।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग