scriptBihar: जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, मिली 15 दिन की पैरोल | Bihar Bahubali Anant Singh got 15 days parole | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, मिली 15 दिन की पैरोल

Bihar: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है।

नई दिल्लीMay 05, 2024 / 02:42 pm

Akash Sharma

Bahubali Anant Singh
Bihar: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को पटना की बेऊर जेल से बाहर निकल गये हैं। गृह विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह को जेल से 15 दिनों की पैरोल मिली है। जेल के बाहर जुटे समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वह कार में बैठकर रवाना हो गए। अनंत सिंह को राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के लिए पैरोल दिया है। अनंत सिंह कई सालों से जेल में बंद हैं। जानकारी के अनुसार, उन पर AK-47 रखने का आरोप है। इसके लिए कोर्ट ने उन्हें दस साल की सजा सुनाई थी। वह पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं। उन्हें 15 दिन की पैरोल मिल है और रविवार सुबह वह जेल से बाहर आए।
Bahubali Anant Singh bihar news

क्यों मिली पैरोल…


जानकारी के अनुसार, परिवार में जमीन के बटंवारे को लेकर अनंत सिंह ने पैरोल की अर्जी दी थी। रविवार को जब अनंत सिंह को 15 दिनों के पैरोल पर बेउर जेल से बाहर निकाला जा रहा था, उस समय जेल के बाहरी एवं भीतरी सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त कर दिया गया था। जेल से बाहर आते ही वो मुस्कुराते हुए दिखे। समर्थकों का अभिवादन स्वीकार कर वो गाड़ी में बैठे और वहां से निकल गए। बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह वर्तमान में राजद की विधायक हैं। चौथे चरण 13 में को बिहार के मुंगेर में लोकसभा के चुनाव का मतदान होना है। अनंत सिंह के जेल से बाहर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

Hindi News / National News / Bihar: जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, मिली 15 दिन की पैरोल

ट्रेंडिंग वीडियो