राष्ट्रीय

Bihar: पुलिस वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, फिर हुआ ये…

Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। पुलिस को आत्मरक्षार्थ में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की बताई जा रही है।

पटनाNov 09, 2024 / 08:12 pm

Ashib Khan

Bihar: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शनिवार को असामाजिक तत्वों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। पुलिस को आत्मरक्षार्थ में हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रामपुरवा गांव में एक टाटा मैजिक वाहन की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिससे नाराज ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने उत्तेजित भीड़ को समझाने के प्रयास किया ताकि मैजिक चालक को लोगों के कब्जे से छुड़ाया जा सके। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उल्टा पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस वाहन का ड्राइवर गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया, लेकिन दारोगा घटनास्थल पर ही छूट गए।

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों ने दारोगा पर हमला करने का प्रयास किया जिस कारण आत्मरक्षा के लिए उन्हें हवाई फायरिंग करनी पड़ी। भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है। पुलिस के बयान में कहा गया है कि डुमरियाघाट थाना अंतर्गत रामपुरवा गांव में मैजिक वाहन से गांव के कुछ लोगों को धक्का लग गया था, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे।

एफआईआर की दर्ज

गांव वालों के द्वारा मैजिक वाहन और चालक को अपने कब्जे में ले लिया गया था। तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चालक को मुक्त कराकर थाना पर लाने के क्रम में गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस को घेरने और उलझने का प्रयास किया। इस बीच, पुलिस ने आत्मरक्षार्थ भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। बयान में कहा गया है कि एसडीपीओ, सीआई, और थाना प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। असामाजिक तत्वों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर अविलंब गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़ें

बाबा सिद्दीकी के बाद Lawrence Bishnoi गैंग के निशाने पर था एक और नेता, मुंबई पुलिस ने किया दावा

Hindi News / National News / Bihar: पुलिस वाहन पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, फिर हुआ ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.