तो वहीं कुछ परीक्षार्थियों का आरोप है कि कुछ छात्रों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की इजाजत दी गई। अभी परीक्षा खत्म होने में तकरीबन एक घंटे पहले परीक्षार्थी गेट पर आकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि समय से पहले ही प्रश्नपत्र लीक कर दिए गए तथा एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गई। जबकि, अन्य परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्नपत्र दिए गए।
कहा जा रहा है की आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज मे दो रूम मे समय से पहले ही 67 वीं BPSC PT का प्रश्न पुस्तिका देकर रूम बंद करके धांधली-सेटिंग की जा रही है। जबकि अन्य रूम मे 12.30 बजे तक प्रश्न पुस्तिका नहीं दिया गया जिसके कारण परीक्षार्थियों का आंदोलन हो रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया है कि जब उनलोगों ने इस बारे में पूछा तो उनके साथ हाथापाई की गई।
परीक्षार्थी कह रहे थे कि ऐसे आरोप लगाने पर अथॉरिटी उन्हें फंसाने की धमकी दे रहे थे। कह रहे थे कि उन लोगों के लिए ही प्रश्नपत्र वायरल हो रहा है। बता दें, बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में राज्य भर से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, साथ ही रीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर की गई है मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी।
प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर अभी तक बीपीएससी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। तो वहीं आरा के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गई है, सभी को कंपाइल कर आयोग को भेज दिया जाएगा। जांच करने के बाद इस मामले में आयोग फैसला लेगा।