
Predator Drones MQ-9B प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमरीका दौरे पर रवाना हो गए हैं। यह उनकी पहली स्टेट विजिट है। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर अमरीकी पहुंचे पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरे पर पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा न्यूयॉर्क में योग दिवस पर योग करेंगे। साथ ही वे व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए डिनर में शामिल होंगे। पीएम मोदी के इस दौरे पर दोनों देशों के बीच डिफेंस डील भी होंगीं, इस डील के होने से भारत को कितना लाभ होगा। भारत अत्याधुनिक प्रीडेटर ड्रोन पाकर कितना बलवान हो जाएगा, यह ऑपरेट कैसे होता है और इनकी खासियत क्या है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा से पहले ही भारत ने अमरीकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स से प्रीडेटर ड्रोन्स खरीदने का फैसला कर लिया था। बीती 15 जून को रक्षा अधिग्रहण परिषद ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत भारत अमरीका से 31 ड्रोन खरीदेगा, जिसमें 15 एमक्यू-9बी सी गार्डियंस और 16 स्काई गार्डियंस शामिल होंगे।
तीनों सेनाओं के पास होंगे ड्रोन
ये सभी 31 ड्रोन एक ट्राई-सर्विस कमांड के तहत काम करेंगे। लेकिन समान रूप से वितरित नहीं किए जाएंगे। भविष्य के जरुरत के मुताबिक थियेटर कमांडर और चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख के निर्देशानुसार तीनों ऑपरेशनल सेंटर मिशन स्पेसिफिक रोल्स के आधार पर इसकी भूमिका तय करेंगे।
इसी ड्रोन ने किया था सुलेमानी और जवाहिरी का खात्मा
इस ड्रोन की ताकत कितनी है और यह क्या कर सकती है इन सवालों का जवाब इसने पहले ही दे दिए हैं। बता दें कि, इसी ड्रोन की मदद से अमरीका ने मोस्ट वांटेड आतंकी सुलेमानी और जवाहिरी को मौत की नींद सुलाया था। इस ड्रोन ने तीन जनवरी 2020 को इराक की राजधानी बगदाद के हवाई अड्डे पर मिसाइल हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर सुलेमानी और इराकी पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस को मार गिराया था।
इसके बाद इसी ड्रोन से अमरीका ने अगस्त 2022 में अफगानिस्तान के काबुल में अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को ढेर किया था। इस ड्रोन से हेलफायर आरएक्स-9 मिसाइल दागी गई। इसने एकदम सटीक निशाना साधा, जिससे जवाहिरी का खात्मा हो सका।
Updated on:
21 Jun 2023 07:55 am
Published on:
20 Jun 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
