scriptदिल्ली HC से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक | Big relief to Sameer Wankhede in Aryan Khan case, High Court bans arrest till May 22 | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली HC से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को एनसीबी मुंबई के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

May 17, 2023 / 11:00 pm

Shaitan Prajapat

Sameer Wankhede

Sameer Wankhede

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स रखने और सेवन के सभी आरोपों से बरी होने के एक साल बाद यह मामला एक बार फिर भारत में सुर्खियां बटोर रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े बुधवार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने समीर को 22 मई तक गिरफ्तारी से सुरक्षा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट भी जाने की स्वतंत्रता दे दी है। हालांकि, सीबीआई के सामने समीर वानखेड़े को 18 मई को पेश होना है। आपको बता दें कि समीर वानखेड़े पर अभिनेता के परिवार से 250 मिलियन रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है। सोमवार को समीर भारत की प्रमुख जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक शिकायत में नामजद पांच लोगों में शामिल था।


वानखेड़े ने हाईकोर्ट में दी थी ये दलील

वानखेड़े ने डिप्टी डीजी एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ क्रॉस एफआईआर की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि एनसीबी द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे और भ्रामक हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1658870554064199680?ref_src=twsrc%5Etfw


वानखेड़े सहित पांच के खिलाफ एफआईआर


आपको बता दें कि 11 मई को सीबीआई एक एफआईआर की थी। इसमें 5 लोगों के नाम शामिल है। एफआईआर में 2008 बैच के आईआरएस अफसर समीर वानखेडे़, एनसीबी के 2021 के सुप्रीटेंडेंट विश्वविजय सिंह, खुफिया अधिकारी आशीष रंजन, केपी गोसावी और सांबिल डिसुजा का नाम शामिल है। इन पांचों के खिलाफ भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और आपराधिक साजिश रचने के मामले में अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

Siddaramaiah Net Worth: इतने करोड़ के मालिक हैं कर्नाटक के होने वाले सीएम सिद्धारमैया, कितने केस दर्ज, जानिए सबकुछ



Hindi News / National News / दिल्ली HC से समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, 22 मई तक गिरफ्तारी पर रोक

ट्रेंडिंग वीडियो