राष्ट्रीय

CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में सुनवाई पर लगी रोक

दिल्ली की सत्र न्यायालय ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि के मामले में मजिस्ट्रेट अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

नई दिल्लीNov 22, 2024 / 03:15 pm

Shaitan Prajapat

atishi

दिल्ली की सत्र न्यायालय ने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर मानहानि के मामले में मजिस्ट्रेट अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। राउज एवेन्यू स्थित सत्र न्यायालय ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 2 दिसंबर तय की है।

मानहानि के केस पर कोर्ट ने लगाई रोक

मुख्यमंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा जारी समन को चुनौती देते हुए सत्र न्यायालय का रुख किया था। यह मामला बीजेपी द्वारा मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर मानहानि शिकायत से संबंधित है। सत्र न्यायालय का यह निर्णय फिलहाल कार्यवाही पर अस्थायी रोक लगाता है, और मामले की सुनवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

Bank Holidays: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


AAP ने लॉन्च किया ‘रेवड़ी पर चर्चा’ कैंपेन

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चल रही बहस के बारे में दिल्ली के निवासियों से सीधे जुड़ने के लिए अपना ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान शुरू किया। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, आम आदमी पार्टी द्वारा आज दिल्ली भर में शुरू किया जा रहा कार्यक्रम रेवड़ी पर चर्चा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भारतीय राजनीति में एक नया अध्याय शुरू करेगा।

Hindi News / National News / CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में सुनवाई पर लगी रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.