राष्ट्रीय

INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक आज, नीतीश कुमार बन सकते हैं संयोजक

INDIA alliance meeting today: INDIA गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 14 जनवरी से मणिपुर में राहुल गांधी की शुरू हो रही न्याय यात्रा से ठीक एक दिन पहले शनिवार को बुलाई है।

Jan 13, 2024 / 10:04 am

Prashant Tiwari

 

अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बनाए गए 27 विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के बड़े नेताओं की आज बैठक होने जा रही है। ये बैठक 14 जनवरी को मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुरु होने से ठीक एक दिन पहले की जा रही है। बैठक में सीट-बंटवारे से लेकर संयोजक बनाए जाने तक पर चर्चा होने की संभावना है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बुलाई हैं बैठक

बता दें कि INDIA गठबंधन की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 14 जनवरी से मणिपुर में राहुल गांधी की शुरू हो रही न्याय यात्रा से ठीक एक दिन पहले शनिवार को बुलाई है। गठबंधन के नेताओं की सुबह 11.30 बजे वर्चुअल बैठक शुरु होगी। इस बैठक के मद्देनजर ही शुक्रवार को दिल्ली की लोकसभा सीटों के तालमेल को लेकर आम आदमी के साथ तो उत्तर प्रदेश में सपा के साथ होने वाली कांग्रेस की बैठक को टाल दिया गया था।

 

नीतीश कुमार बनाए जा सकते हैं संयोजक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की इस ऑनलाइन बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को संयोजक और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। बता दें कि पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार को आईएनडीआईए का संयोजक बनाने की पैरोकारी की जा रही है।

india.jpg

 

सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा

बता दें कि इस बैठक का मकसद सभी दलों के साथ सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना होगा। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आए दिन सीट बंटवारे को लेकर अपने नेताओं से चर्चा कर रही है। कांग्रेस की अलायंस कमेटी अब तक महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, लालू यादव की आरजेडी और अखिलेश यादव की सपा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक कर चुकी है।

वहीं, बंगाल जैसे बड़े राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम ममता ने कांग्रेस को 42 लोकसभा सीटों में से महज 2 सीटें देने की पेशकश की है। कांग्रेस ने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि उनकी पार्टी इसके लिए राजी नहीं है क्योंकि ये काफी कम सीट है।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला निमंत्रण, जानिए राष्ट्रपति ने क्या दिया जवाब

 

भाजपा है हमलावर

वहीं, सत्तारुढ़ भाजपा इस गठबंधन और नेताओं पर लगातार हमलावर है। जब भी बीजेपी से यह सवाल किया जाता है कि क्या विपक्षी दलों द्वारा बनाये गए इंडिया गठबंधन को लेकर आपकी पार्टी परेशान है? तो बीजेपी के नेता कहते हैं कि यह गठबंधन है कहां? बंगाल ने ममता बनर्जी सीट देंगी नहीं, यूपी ने अखिलेश यादव पीडीए की बात कर रहे हैं, महाराष्ट्र में शिवसेना बोल रही है कि कांग्रेस को जीरो से शुरू करना चाहिए, बिहार में इनका जनाधार बचा नहीं है। ये तो बस दिखावा है लोगों को भरमाने का।

ये भी पढ़ें: बगैर किसी कारण पत्नी बार-बार शारीरिक संबंध बनाने से करती है इनकार, इस ग्राउंड पर पति को मिल सकता है तलाक: हाईकोर्ट

Hindi News / National News / INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक आज, नीतीश कुमार बन सकते हैं संयोजक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.