bell-icon-header
राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर भारत में बुलाई बड़ी बैठक, राजनाथ-शाह-जयशंकर समेत ये बड़े नेता हुए शामिल

Meeting on Bangladesh Crisis: बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने किया।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 02:51 pm

Anish Shekhar

Meeting on Bangladesh Crisis: केंद्र सरकार ने मंगलवार को शेख हसीना सरकार के नाटकीय पतन के बाद बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के बारे में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को जानकारी दी। मंत्रियों ने कहा कि यदि पड़ोसी देश में स्थिति बिगड़ती है तो सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने किया। बैठक में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए।

राहुल गांधी ने पूछा ये सवाल

मामले से अवगत लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जयशंकर ने बांग्लादेश में होने वाले घटनाक्रमों से भारत पर पड़ने वाले सभी संभावित प्रभावों और बाहर से किसी तरह के हस्तक्षेप की स्थिति में नई दिल्ली की रणनीति के बारे में बात की। राहुल गांधी ने पूछा कि क्या सरकार के पास हसीना की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी है, जो सोमवार दोपहर को बांग्लादेश वायु सेना के विमान से गाजियाबाद के पास हिंडन एयरबेस पहुंची थीं, उसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश से भाग गईं।
राहुल ने सरकार की अल्पकालिक रणनीति के बारे में पूछा और संभावित घुसपैठ के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या कोई “विदेशी ताकतें”, विशेष रूप से चीन, बांग्लादेश में अशांति से जुड़ी हैं। जयशंकर ने जवाब दिया कि भारतीय पक्ष ने हसीना से उनके भविष्य के कदम के बारे में बात की है, लेकिन फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया जा सकता है। सरकारी पक्ष ने कहा कि एक पाकिस्तानी राजनयिक ने हसीना को सत्ता से हटाने वाले विद्रोह को अपना समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर बदल दी है।
मंगलवार को हसीना के ठिकाने को लेकर अनिश्चितता बनी रही, रिपोर्टों से पता चला कि उन्हें हिंडन एयरबेस से ले जाया गया है, जहां उन्होंने सोमवार को रात बिताई थी। बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम या हसीना की भविष्य की योजनाओं पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जयशंकर ने बैठक में यह भी बताया कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन की संभावना है। बैठक में बताया गया कि नई दिल्ली बांग्लादेश की सेना के संपर्क में है और भारतीय सेना को सतर्क कर दिया गया है और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं।

ये नेता हुए शामिल

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेडी-यू के ललन सिंह, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, आरजेडी की मीसा भारती, शिवसेना के अरविंद सावंत, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले और टीडीपी के राम मोहन नायडू शामिल हुए।

Hindi News / National News / बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर भारत में बुलाई बड़ी बैठक, राजनाथ-शाह-जयशंकर समेत ये बड़े नेता हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.