राष्ट्रीय

दिल्ली चुनाव से पहले Atishi सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि में की बढ़ोतरी, 10 करोड़ की जगह मिलेंगे अब इतने रुपये

Delhi News: दिल्ली की आतिशी सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को वार्षिक विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 07:56 pm

Ashib Khan

atishi

Atishi: दिल्ली की आतिशी सरकार ने विधानसभा चुनावों से पहले गुरुवार को वार्षिक विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि को 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया। साथ ही सीएम आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली में विधायक निधि देश में सबसे अधिक है। 

दिल्ली सरकार ने विधायकों का बढ़ाया फंड

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में विधायकों का फंड बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक विधायक प्रति 5 करोड़ रुपये की राशि बढ़ाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यह राशि अन्य राज्यों की तुलना में तीन गुना अधिक है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार शहर के लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रही है, चाहे वे झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हों या बंगलों में।

मंत्री सौरभ ने कही ये बात

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस साल दिल्ली के अंदर काफी ज्यादा बारिश हुई, जिससे सड़क टूट गईं, पार्कों की दीवार टूट गई। इसके आलावा कई अन्य समस्याएं सामने आई हैं। इन सभी कामों को कराने के लिए विधायकों को ज्यादा रकम की जरुरत पड़ती, इसलिए दिल्ली सरकार ने विधायकों का फंड बढ़ाया है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें

RG Kar Case: 70 डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे से तिलमिलाई ममता सरकार, दे डाली यह बड़ी चेतावनी

Hindi News / National News / दिल्ली चुनाव से पहले Atishi सरकार का बड़ा फैसला, विधायक निधि में की बढ़ोतरी, 10 करोड़ की जगह मिलेंगे अब इतने रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.