राष्ट्रीय

Big Accident : मोटरसाइकिल बचाने में कुएं में गिरी टैक्सी, क्रेन से निकाले गए 7 लोगों के शव

जालना में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया जब तीर्थयात्रियों को लेकर वापस आ रही एक टैक्सी कुएं में गिर गई। इससे टैक्सी में सवार सात लोगों की मौत हो गई।

पुणेJul 20, 2024 / 06:58 am

Anand Mani Tripathi

महाराष्ट्र के जालना में एक टैक्सी के सड़क से उतरकर कुएं में गिर जाने से मंदिर नगरी पंढरपुर में तीर्थयात्रा से लौट रहे सात लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने कि बताया कि यह घटना जिले की बदनापुर तहसील के वसंत नगर में हुई। टैक्सी में सवार लोग पंढरपुर से लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान चानेगांव निवासी नारायण निहाल (45), प्रहलाद बिटले (65), प्रहलाद महाजन (65), नंदा तायडे (35), चंद्रभागा घुगे, भोकरदन निवासी ताराबाई मालुसरे और रंजना कांबले (35) के रूप में हुई है। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैक्सी में चालक सहित 12 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से बचने के प्रयास में टैक्सी सड़क से उतरकर कुएं में गिर गई। दुर्घटना के बाद कार का सिस्टम जाम हो गया और कोई बाहर नहीं निकल पाया। दुर्घटना के जानकारी मिलने के बाद क्रेन से शव को निकाला गया।

Hindi News / National News / Big Accident : मोटरसाइकिल बचाने में कुएं में गिरी टैक्सी, क्रेन से निकाले गए 7 लोगों के शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.