प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बीच सड़क खड़े ट्राले से बय इस तरह से टकराई कि चालक का सिर धड़ से अलग हो गया। इस भीषण दुर्घटना के समय यात्री नींद में थे। हादसे के तुरंत बाद जब यात्रियों को झटका लगा तो फिर मौके पर मौके पर चीख पुकार मच गई। अलसुबह हुए इस हादसे में चारो तरफ बदहावशी का आलम था।
जींद पुलिस ने बताया है कि यह हादसा अलसुबह तीन बजे हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक के शव को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। यह बस जयपुर से रात 10 बजे निकली थी और यहां पर खड़े ट्राले से बस टकरा गई। डबल डेकर बस में 8 महिलाओं सहित 27 सवारियों चोट आई। इसमें से 17 घायलों रोहतक पीजीआई भेज दिया गया। पुलिस से शव जींद के अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।