राष्ट्रीय

भाईदूज के दिन बड़ा हादसा, तीन लोगों की आग में जलकर मौत

Fire in Dhanbad: झारखंड के धनबाद शहर के केंदुआ बाजार में सोमवार की देर रात लगी आग से कारोबारी के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।

Nov 14, 2023 / 06:31 pm

Prashant Tiwari


झारखंड के धनबाद शहर के केंदुआ बाजार में भाईदूज के दिन दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक केंदुआ बाजार स्थित एक जनरल स्टोर में सोमवार की देर रात लगी आग से कारोबारी के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं, परिवार और पड़ोस से छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज एसएनएमसीएच में दाखिल कराया गया है।

जिस दुकान में आग लगी, उसी के ऊपरी तल्ले पर रहता है परिवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात में स्टोर बंद करने के बाद साढ़े नौ से दस बजे दुकान में आग लगी और देखते-देखते लपटों और धुएं के गुबार ने पूरे मकान को अपने कब्जे में ले लिया। व्यवसायी का पूरा परिवार ऊपर मंजिल पर रहता था इस वजह से उन्हें निकलने का मौका नहीं मिल पाया और फंस गया।

 

दम घुटने से हुई मौत

धुएं से दम घुटने से स्टोर के मालिक सुभाष गुप्ता की मां 70 वर्षीया उमा देवी, 32 वर्षीया बहन प्रिया गुप्ता और पुत्री छह वर्षीय सौम्या ने दम तोड़ दिया। दुकान तंग गली में है, इसलिए आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। आस-पास के लोगों ने पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी पहुंची, लेकिन वह गली में नहीं घुस पाई। बाद में दमकल की छोटी गाड़ी मंगाई गई, तब जाकर आग बुझाई जा सकी।

पीड़ितों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्टोर मालिक सुभाष गुप्ता, उनके पिता अशोक गुप्ता, पत्नी सुमन गुप्ता, पुत्र शिवांश के अलावा आग बुझाने के दौरान जख्मी हुए पड़ोसी वीरेंद्र चौरसिया और तुषार वर्णवाल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सोनिया गांधी डालेंगी जयपुर में डेरा, इसके पीछे की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Hindi News / National News / भाईदूज के दिन बड़ा हादसा, तीन लोगों की आग में जलकर मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.