राष्ट्रीय

Big Accident: बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3 यात्रियों की मौत, 15 घायल

Big Accident: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री बस के खड़े ट्रक में टक्कर मार देने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

गयाSep 30, 2024 / 11:59 am

lokesh verma

Big Accident: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक यात्री बस के खड़े ट्रक में टक्कर मार देने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई , जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग राजस्थान से गया पिंडदान करने आ रहे थे। पुलिस के अनुसार, राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले कई लोग एक यात्री बस से गया पिंडदान करने जा रहे थे। इसी दौरान बताया जा रहा है कि चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद के नजदीक यात्री बस से चालक का नियंत्रण हट गया और बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई।

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। मृतकों की पहचान बालू सिंह, नरेंद्र सिंह और गोवर्धन सिंह के रूप में कई गई है। घायलों में कई महिलाएं भी बताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें

आधार और पैन कार्ड लीक करने वाली वेबसाइट्स पर बड़ा एक्शन, सरकार ने किया ब्लॉक


ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ यह हादसा

बताया जाता है कि ड्राइवर की झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति चिंता से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि बस पर 40 से अधिक लोग सवार थे।

राजस्थान से​ पिंडदान के लिए जा रही थी बस

इस मामले पर नर्सिंग सहायक निखिल कुमार पटेल ने बताया, राजस्थान से पिंडदान के लिए बस जा रही थी। ड्राइवर को रात में झपकी के कारण बस से उसका नियंत्रण हट गया और एक खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इसमें तीन लोगों की मौत और 15 लोग घायल हैं। उनको सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।

Hindi News / National News / Big Accident: बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 3 यात्रियों की मौत, 15 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.