‘रास महोत्सव’ उत्सव से लौट रहे थे घर
पीड़ित चल रहे ‘रास महोत्सव’ उत्सव में भाग लेने के बाद नलबाड़ी अपने घर लौट रहे थे, तभी भवानीपुर में उनकी तेज रफ्तार कार ने ट्रक को टक्कर मार दी। दो घायल व्यक्तियों – आमिर खान और काजी चक्र अहमद – को तुरंत फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत बहुत गंभीर बताई गई। मृतकों की पहचान आशीष हबीब खान, मिजानुर रहमान, रॉयल खान, मिजानुर खान और मोइनुल हक के रूप में हुई है।धुबरी : नेशनल हाईवे पर खड़ें ट्रक से टक्कराया वाहन
दूसरी दुर्घटना में, धुबरी जिले के अगोमोनी क्षेत्र के गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार वाहन की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने सभी पीड़ितों को तुरंत धुबरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां पहुंचने पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।इस प्रकार हुई मृतकों की पहचान
पीड़ित गौरीपुर से पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चल रहे वार्षिक ‘रास महोत्सव’ में भाग लेने जा रहे थे। मृतकों की पहचान धनजय रॉय, विकास कलिता और रामचंद रॉय के रूप में हुई है, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल खनिंद्रनाथ प्रधानी का फिलहाल धुबरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह भी पढ़ें