राष्ट्रीय

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बिभव कुमार की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

Delhi: मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के दिए बयान को भी दर्ज किया गया है। इसके मुताबिक 13 मई को सुबह 9:15 बजे दिल्ली के सीएम हाउस में एक ज्ञात व्यक्ति (विभव कुमार-पीए, दिल्ली के सीएम) द्वारा शारीरिक हमला किया गया।

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 05:07 pm

Prashant Tiwari

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाई’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।
पैर, छाती, पेट पर किए गए वार

इस मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के दिए बयान को भी दर्ज किया गया है। इसके मुताबिक 13 मई को सुबह 9:15 बजे दिल्ली के सीएम हाउस में एक ज्ञात व्यक्ति (विभव कुमार-पीए, दिल्ली के सीएम) द्वारा शारीरिक हमला किया गया। मरीज ने कई बार थप्पड़ मारे जाने की शिकायत की, जिसके बाद उसे धक्का दिया गया। उसका सिर किसी कठोर वस्तु से टकराया। वह फर्श पर गिर गई और उसके बाद उसके पैर, छाती, पेट पर कई बार वार किया गया। जांघों, गर्दन में अकड़न और सिरदर्द की भी शिकायत सामने आयी है।
रिपोर्ट आने के बाद बढ़ेंगी बिभव कुमार की मुश्किलें,

इस मेडिकल रिपोर्ट में जांच का समय और टाइम भी लिखा है। इसके मुताबिक स्वाति मालीवाल की जांच 16 मई को रात में हुई है। इसके मुताबिक घटना के 3 दिन बाद जांच हुई है। चोट के निशान मिलने से बिभव कुमार की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं। आम आदमी पार्टी के नेता इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पूरे षड्यंत्र के साथ स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पर भेजा गया था।
बिभव कुमार गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के सिविल लाइन थाने में बिभव कुमार से पूछताछ की जा रही है। 

बिभव ने तीस हजारी कोर्ट में किया केस फाइल

वहीं, गिरफ्तारी के तुरंत बाद बिभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट में केस फाइल किया और कहा कि एफआईआर की कॉपी उन्हें आधिकारिक तौर पर उपलब्ध करवाई जाए। लेकिन आज सुबह दिल्ली पुलिस कोर्ट में एक जवाब देती है कि ये एफआईआर बहुत संवेदनशील है, इसलिए हम कोर्ट में जमा नहीं कर सकते और आरोपी को नहीं दे सकते।

केजरीवाल की धृतराष्ट और बिभव की दुर्योधन से तुलना

बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले भ्रष्टाचार, फिर दुराचार, यही आम आदमी पार्टी का व्यवहार है। उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना को आधुनिक काल का चीरहरण बताते हुए अरविंद केजरीवाल की तुलना धृतराष्ट्र और बिभव की तुलना दुर्योधन से की।
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैली में शामिल होंगे 13 देशों के 25 राजनयिक, BJP के चुनावी अभियान का लेंगे जायजा

Hindi News / National News / स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद बिभव कुमार की बढ़ेंगी मुश्किलें, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.