वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता विजय रूपाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “नए मंत्रिमंडल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिनिधियों को साथ रखते हुए संतुलित किया गया है। सरकार इस मंत्रिमंडल के आधार पर विकास करेगी। अभी मंत्रिमंडल का पार्ट वन है बाद में इसका विस्तार होगा। अभी 16 से 17 लोग शपथ ले रहे हैं।”
भाजपा विधायक हार्दिक पटेल ने शपथ ग्रहण से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो भी तय करेगा वो गुजरात के भले के लिए होगा। मैं कम उम्र का विधायक हूं, विधायक की भूमिका मुझे निभानी है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे भी निभाएंगे। अभी किसी को नहीं पता कि मंत्रिमंडल में किसका नाम है किसका नहीं है।
केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “सातवीं बार गुजरात में भाजपा की सरकार बनी हैं, यह एक ऐतिहासिक जीत है। इससे राज्य के मूड पर प्रभाव पड़ा है। मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन होगा।