आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद लोगों का रिएक्शन
सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ध्रुव त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि राम मंदिर के लिए प्रमुख भूमिका निभाने वाले लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न…ये अच्छा कदम है। एक अन्य यूजर रवि भदौरिया का कहना है कि ‘जो राम को लाये हैं, हम उनके लिए भारत रत्न लाये हैं। जय श्री राम’।
जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी। हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनका संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरा रहा है।