कंपनी के निदेशक और चेयरमैन डॉ. कृष्णा ईला ने बताया कि नेजल वैक्सीन BBV154 कोरोना महामारी पर प्रभावी पाई गई है। यह टीका कोरोना इंफेक्शन को फैलने से रोकेने में मदद करेगा। इस दौरान देश में बच्चों के कोरोना टीकाकरण शुरू करने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) से अनुमति का इंतजार है। बता दें कि गौरतलब है कि दो साल से बड़े सभी बच्चों के कोरोना टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन को सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने इसे मंजूरी देने की सिफारिश की है। वहीं इसपर अब डीजीसीआइ के फैसले का इंतजार है।
बता दें कि भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं। फिलहाल भारत में बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के सबसे अधिक प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में भारत सरकार जल्द से जल्द बच्चों का टीकाकरण शुरू करने की योजना बना रही है। बता दें कि जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव-डी को 12 से 18 साल के बच्चों के लिए अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में जल्द ही बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू हो सकता है।