राष्ट्रीय

Techie Suicide: अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, दहेज और मारपीट के लगाए गंभीर आरोप

Bengaluru Techie Suicide: बेंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़ आ रहा है। उनकी पत्नी निकिता ने अतुल और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी।

बैंगलोरDec 12, 2024 / 12:26 pm

Devika Chatraj

Bengaluru Techie Suicide: बेंगलुरू के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस को लेकर देश भर में चर्चाएं हैं। अतुल मृत्यु के बाद से ही उनके परिवार के बयान सामने आ रहे हैं। हाल ही में उनके भाई ने कहा, एक महिला आत्महत्या करती है, उसका सुसाइड नोट भी नहीं मिलता लेकिन पुलिस तुरंत कार्रवाई कर उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लेती है। पर उसके भाई अतुल ने सुसाइड नोट के साथ वीडियो भी बनाया, उसके गुनहगारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आया है दरअसल उनकी पत्नी के परिवार वालों ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए अतुल के परिवार पर बड़े आरोप लगाए।

पत्नी निकिता सिंघानिया का बयान

पति की मौत के बाद अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने सफाई पेश की है। निकिता का कहना है की उन्होंने साल 2022 में अतुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अतुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। निकिता ने शिकायत में ये भी कहा कि उसके पति और ससुराल वालों की दहेज की मांग के चलते ही उसके पिता की सदमे में मौत हो गई थी। हालांकि अतुल ने अपने सुसाइट नोट में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है।

पुरे परिवार पर प्रताड़ना के आरोप

निकिता ने 2022 में अतुल और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में अतुल के साथ ही उसके माता-पिता और भाई को भी आरोपी बनाया गया था। दहेज प्रताड़ना के अलावा निकिता ने अतुल पर उसके साथ मारपीट करने और डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया था।

निकिता ने बताया कुछ ऐसा

माता पिता के कहने पर निकिता अपने ससुराल में रह रही थी लेकिन उसे वहां प्रताड़ित किया जाता था। निकिता का दावा है कि अतुल उसे शराब पीकर पीटता था और उसकी सारी सैलरी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता था।
आपको बता दें की अतुल सुभाष पर लगे सभी आरोपों का जवाब वैसे तो अतुल अपने सुसाइड नोट में दे चुके हैं लेकिन इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की तरफ से इसको लेकर कुछ नहीं बताया गया है। अभी कर्नाटक पुलिस निकिता के घर जा कर पुरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: Weather Update: भारी बारिश के पूर्वानुमान, तमिलनाडु के इन 11 जिलों में स्कूल बंद, IMD ने जारी किया अलर्ट

Hindi News / National News / Techie Suicide: अतुल सुभाष सुसाइड केस में पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, दहेज और मारपीट के लगाए गंभीर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.