राष्ट्रीय

Exit Poll आने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा- 295 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा INDIA गठबंधन

New Delhi: प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा।

नई दिल्लीJun 01, 2024 / 06:07 pm

Prashant Tiwari

सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बीच हुई INDIA ब्लॉक की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा दावा किया है। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में 295 सीट से ज्यादा जीतेगा। बता दें कि ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई थी. इसमें लोकसभा चुनाव की समीक्षा हुई थी। खड़गे ने बताया कि करीब ढाई घंटे ये मीटिंग चली थी जिसमें कई मुद्दों पर बात हुई।
ममता समेत कई नेता बैठक में नहीं हुए शामिल

कांग्रेस ने कहा है कि बैठक में गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में यह भी चर्चा की जाएगी कि मतगणना के दौरान विपक्षी दलों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। हालांकि, गठबंधन के कुछ वरिष्ठ सहयोगी बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में नहीं आ रही हैं। वहीं, इंडिया गठबंधन के अहम घटक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी बैठक से अनुपस्थित हैं। उनके स्थान पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बैठक में उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
कोलकाता समेत 57 सीटों पर हुआ मतदान

गौरतलब है कि शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए 57 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें पश्चिम बंगाल की कई सीटें भी शामिल हैं। स्वयं ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी सातवें चरण में पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि यही कारण है कि ममता बनर्जी दिल्ली नहीं आईं। यदि मतदान की बात की जाए तो इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों से जुड़े कई राज्यों में मतदान हो रहा है। सातवें चरण में बिहार में भी मतदान हो रहा है। बिहार से राष्ट्रीय जनता दल ‘इंडिया’ गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहीं, पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
इंडिया गठबंधन को मिलने जा रहा पूर्ण बहुमत

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी भी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है। कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों ने उम्मीद जताई है कि वे केंद्र में बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल होंगे। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे नेताओं का कहना है कि इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है।

Hindi News / National News / Exit Poll आने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा- 295 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा INDIA गठबंधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.