scriptसात पिस्टल के साथ 19 किलो हिरोइन बरामद, जानिए कहां होने जा रही थी बड़ी वारदात | before New Year 2024 19 kg heroin and 7 pistols seized in Punjab two arrested | Patrika News
राष्ट्रीय

सात पिस्टल के साथ 19 किलो हिरोइन बरामद, जानिए कहां होने जा रही थी बड़ी वारदात

Crime News: पंजाब पुलिस ने अमरीका में बैठे तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा चलाए जा रहे सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों के तस्करी रैकट का भंड़ाभोड़ किया गया है।

Dec 31, 2023 / 08:26 pm

Shivam Shukla

punjab police

नए साल के आगाज से कुछ घंटे पहले पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ कई हथियार बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमरीका में बैठे तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा चलाए जा रहे सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों के तस्करी रैकट का भंड़ाभोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में अमृतसर से इसके दो तस्करों के साथ 19 किलो हिरोइन और 7 पिस्टल जब्त किया गया है।

https://twitter.com/hashtag/USA?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

इस आधार पर चलाया गया ऑपरेशन

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि हमे एक खुफिया जानकारी मिली थी कि तस्कर महावा के सहयोगियों ने पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन की खेप को प्राप्त कर लिया है और इसे सप्लाई करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

नए साल के जश्न में मानाई जा रही थी रेव पार्टी, पुलिस रेड में 5 लड़कियों समेत 100 लोग गिरफ्तार

Hindi News / National News / सात पिस्टल के साथ 19 किलो हिरोइन बरामद, जानिए कहां होने जा रही थी बड़ी वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो