17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात पिस्टल के साथ 19 किलो हिरोइन बरामद, जानिए कहां होने जा रही थी बड़ी वारदात

Crime News: पंजाब पुलिस ने अमरीका में बैठे तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा चलाए जा रहे सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों के तस्करी रैकट का भंड़ाभोड़ किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
punjab police

नए साल के आगाज से कुछ घंटे पहले पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ कई हथियार बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि अमरीका में बैठे तस्कर मनप्रीत उर्फ मन्नू महावा द्वारा चलाए जा रहे सीमा पार से नशीली दवाओं और हथियारों के तस्करी रैकट का भंड़ाभोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में अमृतसर से इसके दो तस्करों के साथ 19 किलो हिरोइन और 7 पिस्टल जब्त किया गया है।

महावा के सीधे संपर्क में थे दोनों आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सीधे महावा के संपर्क में थे और पाकिस्तान से तस्करी के बाद हेरोइन की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस हवाला लिंक और संपत्ति विवरण पर की जांच में जुट गई है।

इस आधार पर चलाया गया ऑपरेशन

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि हमे एक खुफिया जानकारी मिली थी कि तस्कर महावा के सहयोगियों ने पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन की खेप को प्राप्त कर लिया है और इसे सप्लाई करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न में मानाई जा रही थी रेव पार्टी, पुलिस रेड में 5 लड़कियों समेत 100 लोग गिरफ्तार