
राजद के नेता बिहार में खेला करने का दावा कर रहे थे लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान उनके खेमे के तीन विधायक सत्ताधारी गठबंधन के साइड में बैठ गए। चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्ता पक्ष के खेमे में बैठने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में ऐतराज जताया है। स्पीकर अवध बिहार चौधरी को ध्वनि मत के जरिए हटा दिया गया है। राजद द्वारा किए जा रहे तमाम दावों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है। राजद एमएलए चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं और इन्हीं को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार के जेल मौनुअल में बदलाव करवाया था। तीन विधायक के सत्ता खेमे में जाते ही राजद के विधायकों की संख्या 79 से घटकर 76 रह गयी है।
बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि सत्ताधारी राजग के पास फ़िलहाल 128 विधायक हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पास 78 सीटें, जदयू के पास 45 सीटें, जीतन राम मांझी की हम के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं। जबकि महागठबंधन के पास फ़िलहाल 114 विधायक हैं। इसमें आरजेडी के 79, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।
Published on:
12 Feb 2024 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
