17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar: फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के साथ हो गया खेला! तीन MLA सत्ताधारी खेमे में बैठे

बिहार विधानसभा में आज नीतीश कुमार का अग्निपरीक्षा है। स्पीकर अवध बिहार चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटा दिया गया है। राजद के तीन एमएलए चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्ता पक्ष के खेमे में बैठने पर तेजस्वी यादव ने विधानसभा में ऐतराज जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bihar_vidhansabha.jpg

राजद के नेता बिहार में खेला करने का दावा कर रहे थे लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान उनके खेमे के तीन विधायक सत्ताधारी गठबंधन के साइड में बैठ गए। चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्ता पक्ष के खेमे में बैठने पर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विधानसभा में ऐतराज जताया है। स्पीकर अवध बिहार चौधरी को ध्वनि मत के जरिए हटा दिया गया है। राजद द्वारा किए जा रहे तमाम दावों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है। राजद एमएलए चेतन आनंद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं और इन्हीं को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने बिहार के जेल मौनुअल में बदलाव करवाया था। तीन विधायक के सत्ता खेमे में जाते ही राजद के विधायकों की संख्या 79 से घटकर 76 रह गयी है।


बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है। बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि सत्ताधारी राजग के पास फ़िलहाल 128 विधायक हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पास 78 सीटें, जदयू के पास 45 सीटें, जीतन राम मांझी की हम के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं। जबकि महागठबंधन के पास फ़िलहाल 114 विधायक हैं। इसमें आरजेडी के 79, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।