2022 से राज्य में बीजेपी के साथ था गठबंधन
बता दें कि पिछले साल कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी ने भी सरकार से समर्थन वापस लिया था। अब एनपीपी के बाद जेडीयू ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मणिपुर की जेडीयू इकाई के प्रमुख के.एस.बीरेन सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को पत्र लिखकर उन्हें इस घटनाक्रम की जानकारी दी है। मणिपुर में 2022 से जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन था।सरकार पर नहीं पड़ेगा कोई असर
मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2022 में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 6 सीटें जीतीं थी। लेकिन चुनाव के कुछ महीनों बाद ही पांच विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। जिससे सत्तारूढ़ पार्टी की संख्या मजबूत हो गई। जेडीयू के समर्थन वापस लेने के बाद भी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि राज्य में उसके पास पूर्ण बहुमत है।पत्र में कही ये बात
जेडीयू द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि जनता दल (यूनाइटेड) मणिपुर इकाई मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है और हमारे एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को सदन में विपक्षी विधायक के रूप में माना जाएगा।Bihar Budget: बिहार के बजट में इन चीजों पर होगा फोकस, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
बिहार में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होंगे। बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी बीजेपी की सहयोगी है। इसके अलावा केंद्र में भी एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू है। मणिपुर में जेडीयू द्वारा एनडीए से समर्थन वापस लेने की घटना से एक बार फिर सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार बीजेपी से नाराज है? दरअसल, इससे पहले भी नीतीश कुमार की बीजेपी से नाराजगी वाली खबरें सामने आई थी और कयास लागए जाने लगे कि नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते है। नीतीश कुमार ने कई मौकों पर पाला बदला है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार का देखें बयान….Hindi News / National News / बिहार चुनाव से पहले NDA को नीतीश कुमार ने दिया बड़ा झटका, इस राज्य में सरकार से वापस लिया समर्थन