पुलिस से हुई छात्रों की झड़प, वाटर कैनन और लाठीचार्ज
केरल में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के खिलाफ मार्च भी निकाला। यहां तक की कुछ लोगों की राजधानी में पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने कई राउंड वाटर कैनन चलाए। इस हिंसक विरोध के दौरान कई कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आईं हैं। बताया जाता है कि केरल में सत्तारूढ़ माकपा की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) ने स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। जिसका बीजेपी यूथ विंग विरोध कर रही थी।
यूथ कांग्रेस का कल डॉक्यूमेंट्री दिखाने का फैसला
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनिंग स्थल तक मार्च किया और जब पुलिस ने उन्हें रोक तो उन्होंने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य जब आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड पानी की बौछारें चलानी पड़ीं।
कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए लेकिन विरोध के बावजूद स्क्रीनिंग जारी रही। दूसरी ओर केरल के पलक्कड़ और वायनाड जिलों से भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों की सूचना मिली है। यूथ कांग्रेस ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन डॉक्यूमेंट्री दिखाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें – ‘सच को बाहर आने की होती है बुरी आदत’, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल गांधी
JNU में बिजली कटी, इंटरनेट कनेक्शन भी बाधित
मालूम हो कि जेएनयूएसयू के बैनर तले छात्रों के एक वर्ग ने मंगलवार को रात 9 बजे डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए पर्चे बांटे थे। हालांकि जेएनयू प्रशासन ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को इस कारण मंजूरी नहीं दी थी कि इससे विश्वविद्यालय में शांति और सद्भाव भंग हो सकती हैं। प्रशासन की ओर से मंजूरी नहीं मिलने के बाद भी जब छात्र अड़े रहे तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिजली और इंटरनेट कनेक्शन काटने का फैसला किया।
फर्जी एजेंडे के साथ डॉक्यूमेंट्री बना भारत की छवि खराब करने का आरोप
इधर एबीवीपी की जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि छात्रों का संगठन डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रोकने के निर्देशों का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, “बीबीसी फर्जी एजेंडे के साथ डॉक्यूमेंट्री बनाकर भारत की छवि खराब करने का काम कर रहा है।” केंद्र सरकार ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को पहले प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था।
यह भी पढ़ें – BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU में हंगामा: पत्थरबाजी, बिजली-इंटरनेट बंद, शिकायत दर्ज