राष्ट्रीय

दिसंबर से 5 दिन के लिए खुलेंगे Bank, बदल जाएगा पूरा शेड्यूल, खुलने और बंद का ये रहेगा समय

Bank: बैंक कर्मचारी लंबे समय से 5 वर्किंग डे की मांग कर रहे थे। अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूर कर लेती है तो बैंक में कर्मचारी 5 दिन काम करेंगे।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 04:58 pm

Ashib Khan

5 day work week for banks in india: बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, लंबे समय से बैंक कर्मचारी 5 वर्किंड डे की मांग कर रहे थे। अभी तक कर्मचारियों की इस मांग को सरकार ने मंजूर नहीं किया है, पर उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक सरकार इस मांग को पूरी कर सकती है। हाल ही में आईबीए और कर्मचारी यूनियनों के बीच समझौता हुआ है। अब इस पर केवल सरकार की तरफ से मुहर लगने का इंतजार है। 

मंजूरी मिलने पर 5 दिन काम करेंगे कर्मचारी

अगर सरकार इसको मंजूर कर लेती है तो बैंक कर्मचारी सप्ताह में 5 दिन काम करेंगे। शनिवार और रविवार को छुट्टी रहेगी। बता दें कि अभी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा फेस्टिवल की वजह से कई शहरों में बैंक बंद रहते है।

टाइमिंग में भी हो सकता है बदलाव

बैंक के 5 वर्किग डे की सरकार से मंजूरी मिलती है तो फिर बैंक के कामकाज के समय में भी बदलवा होगा। गौरतलब है कि दैनिक कामकाज घंटों में 40 मिनट की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब है कि बैंक सुबह 9.45 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा। अभी बैंक का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे का हैं।

दिसंबर तक आ सकता है नोटिफिकेशन

बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत तक सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। अगर सरकार की तरफ से प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो Negotiable Instruments Act के तहत शनिवार को छुट्टी के रूप में मान्यता मिल सकती है।

RBI की है अहम भूमिका

बैंक कर्मचारियों के 5 वर्किंड डे की मंजूरी में आरबीआई और सरकार की अहम भूमिका है। बता दें कि बैंक का यह प्रस्ताव पहले आरबीआई के पास जाएगा क्योंकि बैंक से जुड़े हुए सभी कामकाज आरबीआई ही कंट्रोल करता है। RBI से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही सरकार इसे मंजूर करेगी।
यह भी पढ़ें

Bihar By-Poll 2024: 4 सीटों पर महागठबंधन ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसे कहां से दिया टिकट

Hindi News / National News / दिसंबर से 5 दिन के लिए खुलेंगे Bank, बदल जाएगा पूरा शेड्यूल, खुलने और बंद का ये रहेगा समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.