RBI की लिस्ट के हिसाब से जनवरी में 16 छुट्टियां थीं जो जारी हैं और उनमें से 9 निकल गई हैं। बाकी बची 7 दिनों की छुट्टी आने वाले हफ्तों में दिखेगी और इसमें साप्ताहिक अवकाश भी हैं जब राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की छुट्टियां होती हैं। इसलिए बैंक में अगर कोई काम है तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर पता कर लें कि कब-कब छुट्टी रहेगी। इससे आपको परेशानी नहीं होगी और बैंक से जुड़ा काम पहले निपटा सकते हैं।
ये बात जान लीजिए:
अगर आपको भी बैंक में जाकर काम करवाना है। तो पहले ये जान लीजिए कि यहां जिन छुट्टियों की बात हो रही हैं, वे राज्यों के पर्व-त्योहार के हिसाब से पड़ेगी, इसलिए जरूरी नहीं कि आपका बैंक भी बंद हो। ज्यादा अच्छा यही रहेगा कि अपने नजदीकी बैंक में छुट्टियों के बारे में एक बार जरूर पता कर लें।
दिल्ली सरकार का नया आदेश, अब दो डॉक्टर द्वारा किया जायेगा कोरोना के मरीजों का इलाज
बैंकों की छुट्टियां रिजर्व बैंक के बनाए नियमों के हिसाब से तय होती हैं। कुछ छुट्टियां राज्य सरकारें भी तय करती हैं। रिजर्व बैंक की लिस्ट से पता चलता है कि जनवरी में कुल 11 छुट्टियां हैं और बाकी की 5 छुट्टियां साप्ताहिक अवकाश या दूसरा और चौथा शनिवार है। रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की तीन कैटेगरी बनाई है जिनमें राज्यवार छुट्टी, धार्मिक छुट्टी और क्लोजिंग आदि से जुड़े अवकाश शामिल हैं। पर्व-त्योहार से जुड़ी छुट्टियां भी इसी में शामिल होती हैं।
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट:
1. 15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस- बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद में बंद
2. 18 जनवरी: थाई पूसम – चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे
3. 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस – इंफाल, जयपुर, श्रीनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और अगरतला को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे अलग-अलग राज्यवार छुट्टियों के अलावा वीकेंड के कुछ दिन बैंक बंद रहेंगे. इस संबंध में यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि वीकेंड की छुट्टियां पूरे भारत में एक साथ होती हैं। वीकेंड पर पूरे देश के बैंक एक साथ बंद होते हैं। ये नीचे बताए गए हैं-
1. 16 जनवरी: रविवार
2. 22 जनवरी: महीने का चौथा शनिवार
3. 23 जनवरी: रविवार
4. 30 जनवरी: रविवार