BOB के सभी लोन की EMI में होगा इजाफा
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक एक साल के बेंचमार्क MCLR को 0.05 आधार अंक बढ़ा दिया है। ये अब 8.85 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत हो गई है। ओवरनाइट MCLR को 0.05 बीपीएस बढ़ाकर 8.10 फीसदी से 8.15 फीसदी कर दिया है। एक महीने की एमसीएलआर को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया गया है। फोटो (Infographic) से MCLR की नई दरें बताई हैं। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू हो गई है। पीरियड रिवाइज रेट पहले ये थी दरें ओवरनाइट 8.15% 8.10% एक महीना 8.35% 8.30% तीन महीना 8.45% 8.45% 6 महीना 8.70% 8.65% एक साल 8.90% 8.85%