राष्ट्रीय

Bank Holidays: 29 में से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेंगी छुट्टियां

आरबीआई ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की हैं। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फरवरी महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकेंगे।
 

Feb 04, 2024 / 01:22 pm

Akash Sharma

Bank Holidays

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वर्ष 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। इसके तहत फरवरी महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। बता दें कि इस महीने भी कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। आरबीआई ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की हैं। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के साथ-साथ शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फरवरी महीने के 29 दिनों में से 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकेंगे।

जानिए फरवरी में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

फरवरी में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो बैंक जाने से पहले एक नजर छुट्टियों की लिस्‍ट पर जरूर डाल लें। यह जान लेना जरूरी है कि फरवरी महीने के दौरान देश भर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में छुट्टी वाले दिन बैंक से जुड़े जरूरी काम अटक सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि फरवरी महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं।

फरवरी, 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियों की लिस्ट
4 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
10 फरवरी 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
11 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
18 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
24 फरवरी 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
25 फरवरी 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंक की छुट्टी रहेगी।
इसके साथ सरस्वती पूजा, छत्रपति शिवाजी जयंती सहित अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी फरवरी में कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।तो चलिए जानते हैं इसके बारे में भी विस्तार से-

14 फरवरी 2024: बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर,कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
15 फरवरी 2024: लुई नगई नी के अवसर पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के चलते महाराष्‍ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
20 फरवरी 2024: स्टेट डे के मौके पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
26 फरवरी 2024: नयोकुम के दिन ईटानगर में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे।
हालांकि, ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर पड़ता है। बिना किसी रुकावट के चलती रहेंगी।
ये भी पढ़ें:Budget में केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, DA में होगा इतने प्रतिशत का इजाफा, बढ़ेगा HRA

Hindi News / National News / Bank Holidays: 29 में से 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब-कब रहेंगी छुट्टियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.