20 से 31 अगस्त तक अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 20 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक कुल सात Bank Holiday हैं। बैंकों की आनलॉइन सूची के अनुसार अगस्त में कुल 14 अवकाश थे। इसमें रविवार और बैंक का दूसरा और चौथा शामिल है। इसमें से सात अवकाश खत्म हो चुके हैं और अब सात अवकाश बाकी हैं। ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम कराना चाहते हैं तो चेक जरूर कर लें कि किस दिन आपका बैंक खुला हुआ है।
छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं काम
बैंक भले ही बंद रहें लेकिन आनलाइन सेवाएं हमेशा चालू हैं। ऐसे में आप बैंक की आनलाइन सेवाओं के मध्यम से अपना काम निपटा सकते हैं।
इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद
20 अगस्त—साप्ताहिक अवकाश
26 अगस्त—साप्ताहिक अवकाश
27 अगस्त—साप्ताहिक अवकाश
28 अगस्त—ओणम कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त—थिरुवोनम कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त—रक्षाबंधन जयपुर-श्रीनगर
31 अगस्त—रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून और अन्य कई जगह