scriptBank Holiday: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट | Bank Holiday: Banks will remain closed for so many days in September, see the complete list of holidays here | Patrika News
राष्ट्रीय

Bank Holiday: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in September 2024: सितंबर महीने में कई त्योहार हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 08:32 am

Shaitan Prajapat

Bank Holidays in September 2024: त्योहारों के दिन शुरू हो गए हैं। अगस्त में रक्षाबंधन के बाद अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, दहीहांडी उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगले माह सितंबर में देशभर में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिलेगी। इस मौके पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य राज्यों में भी सितंबर महीने में त्योहार के चलते बैंक बंद रहेंगे। यदि आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो जल्दी निपटा लें। आइये देखते है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा घोषित छुट्टियों की लिस्ट।

सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

सितंबर महीने में कई त्योहार हैं। ऐसे में शनिवार और रविवार की छुट्टियों समेत 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा निजी और सहकारी बैंकों में भी यह अवकाश रहेगा। इसके साथ ही कुछ राज्यों में विभिन्न त्योहारों के चलते बैंक भी बंद रह सकते हैं।

सितंबर माह में बैंक अवकाशों की सूची

1 सितंबर 2024 – रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)
4 सितंबर 2024 – बुुुुधवार- तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा गुवाहाटी
7 सितंबर 2024- गणेश चतुर्थी के मौके पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
8 सितंबर 2024 – रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)
14 सितंबर 2024- दूसरा शनिवार
15 सितंबर 2024- ओणम पर भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. (रविवार)
16 सितंबर 2024- ईद-ए-मिलाद पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी
17 सितंबर 2024- मिलाद-उन-नबी गंगटोक, रायपुर
18 सितंबर 2024 – पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर 2024 – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर 2024 – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
22 सितम्बर 2024 – रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)
23 सितंबर 2024 – महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिन जम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर 2024- चौथा शनिवार
29 सितम्बर 2024 – रविवार – (साप्ताहिक अवकाश)

बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं अपना काम?

बैंकों की छुट्टियों के दौरान कई बार जरूरी काम रुक जाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं ने कई काम आसान कर दिए हैं। आप घर बैठे ही नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में आप पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hindi News / National News / Bank Holiday: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो