scriptBank Fraud: आरबीआई ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, ठगी में शामिल बैंक खातों पर अब तुरंत कार्रवाई | Bank fraud: RBI made big change in rules, now immediate action can be taken on bank accounts involved in fraud | Patrika News
राष्ट्रीय

Bank Fraud: आरबीआई ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, ठगी में शामिल बैंक खातों पर अब तुरंत कार्रवाई

Bank fraud: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यदि कोई बैंक खाता धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है तो बैंकों को उसे चिह्नित कर तुरंत कार्रवाई करनी होगी।

नई दिल्लीJul 19, 2024 / 08:12 am

Shaitan Prajapat

Bank Fraud: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। यदि कोई बैंक खाता धोखाधड़ी से जुड़ी गतिविधियों में शामिल है तो बैंकों को उसे चिह्नित कर तुरंत कार्रवाई करनी होगी। इससे ठगी की रकम लौटाने में मदद मिलेगी। नए नियम बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और वित्तीय संस्थानों पर लागू होंगे।
आरबीआई ने हाल ही दिशा-निर्देशों वाला नया सर्कुलर जारी किया है। इससे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, आवास वित्त कंपनियों, ग्रामीण सहकारी बैंकों, वाणिज्यिक बैंकों और एनबीएफसी में धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन ढांचा मजबूत होने के साथ बोर्ड और वरिष्ठ प्रबंधन की जिम्मेदारियांं तय होंगी। सर्कुलर के मुताबिक हर बैंक को विशेष समिति बनानी होगी, जिसका काम बैंक में होने वाली धोखाधड़ी के मामलों पर पैनी नजर रखना होगा। समिति यह भी पता लगाएगी कि बैंकिंग व्यवस्था में कहां कमी रह गई, जिससे धोखाधड़ी हुई। बैंक में कोई खाता धोखाधड़ी की किसी गतिविधि के साथ जुड़ा है तो बैंक चेतावनी जारी करेगा और खाते को चिह्नित करेगा।

बैंकों की जिम्मेदारी

  1. बैंकों के पास छह करोड़ रुपए से ज्यादा के धोखाधड़ी के मामले आते हैं तो पहले इसकी सूचना सीबीआई को देनी होगी।
  2. इससे कम राशि वाले धोखाधड़ी के मामलों में राज्य पुलिस को सूचना देनी होगी।
  3. धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए बैंकों को समिति का गठन करना होगा।
  4. धोखाधड़ी से जुड़े बैंक खातों को चिह्नित कर सात दिन में आरबीआई को जानकारी देनी होगी।

माना जाएगा धोखाधड़ी

  1. धन के दुरुपयोग का मामला।
  2. फर्जी दस्तावेजों और उपकरणों से नकदी की निकासी।
  3. तथ्यों को छिपाकर किसी के साथ ठगी।
  4. गलत दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाकर जालसाजी।
  5. विदेशी मुद्रा से जुड़े धोखाधड़ी वाले लेन-देन।
  6. धोखाधड़ी से इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग/डिजिटल भुगतान संबंधी लेन-देन।
यह भी पढ़ें

Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर


यह भी पढ़ें

7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बजट से पहले बढ़ाया 27% वेतन


यह भी पढ़ें

UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट


Hindi News / National News / Bank Fraud: आरबीआई ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, ठगी में शामिल बैंक खातों पर अब तुरंत कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो