राष्ट्रीय

बजरंग पुनिया ने स्वीकारी बृजभूषण सिंह की शर्त, कहा- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान

Wrestlers Protest: बजरंग पुनिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह की शर्त स्वीकार करते है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

May 22, 2023 / 10:58 am

Shaitan Prajapat

Bajrang Punia accepted Brijbhushan Singh

Wrestlers Protest: यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का आंदोलन जारी है। डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के रोहतक में एक खाप पंचायत की बैठक हुई थी। इसमें बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की गई। इसके बाद डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उनके साथ पहलवानों का भी नार्को टेस्ट किया जाए। इस पर अब बजरंग पुनिया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार है।


बजरंग पुनिया का ऐलान, नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान


बजरंग पुनिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह की शर्त स्वीकार करते है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के धरने को एक महीना पूरा हो गया है। खिलाड़ियों अपने आरोपों को लेकर अपना प्रदर्शन तेज करने का ऐलान किया है। पहलवानों के समर्थक में राजनीति पार्टियों के साथ अब खाप पंचायत भी आ गई है।

यह भी पढ़ें

बृजभूषण सिंह बोले- मैं नार्को के लिए तैयार हूं, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी टेस्ट हो




‘मैं नार्को टेस्ट करवाने को तैयार’

आपको बता दें कि रविवार को डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि अगर उनके टेस्ट के साथ पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें

कश्मीर में हो रही G20 की बैठक से पाकिस्तान बौखलाया, बिलावल भुट्टो ने उगला जहर



बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के सामने रखी शर्त

उन्होंने कहा कि अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार है तो प्रेस बुलाकर घोषणा करे। डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा कि वह उनको वचन देता है कि वह भी इसके लिये तैयार है। कैसरगंज सांसद ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँं और हमेशा कायम रहने का देशवासियो को वादा करता हूं। रघुकुल रीती सदा चली आयी प्राण जाये पर वचन न जाई।

Hindi News / National News / बजरंग पुनिया ने स्वीकारी बृजभूषण सिंह की शर्त, कहा- नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं पहलवान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.