राष्ट्रीय

Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की वर्ल्ड की पहली CNG बाइक, टैंक फुल कराने पर चलेगी 330 KM, कीमत बेहद कम

Bajaj CNG Freedom 125: स्वदेशी बाइक कंपनी बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Freedom 125 को लॉन्च कर दिया है। इसमें फ्यूल सेलेक्ट करने के लिए हैंडल पर एक स्विच दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को चलना काफी किफायती होने वाला है। आइये इसके बारे में जानते हैं…

नई दिल्लीJul 06, 2024 / 06:01 pm

Paritosh Shahi

Bajaj CNG Freedom 125: CNG बाइक के बारे में कभी लोग बस कल्पना करते थे, लेकिन बजाज ऑटो लिमिटेड 5 जुलाई को इसे हकीकत में बदल दिया। अपने देश की कंपनी बजाज ने आज भारत में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल को लॉन्च की। इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 रखा गया है। पेट्रोल के मुकाबले बेहतर माइलेज के साथ आ रही बजाज की सीएनजी बाइक की कीमत क्या है, साथ ही इसमें क्या-क्या खूबियां है और इसकी माइलेज क्या होगी, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

Bajaj CNG Freedom: 125 सीसी का इंजन, जानें कीमत

सबसे पहले बजाज की पहली सीएनजी मोटरसाइकल के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएं तो इसमें 125 सीसी का इंजन है, जो फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेयर्ड है। कंपनी ने इस बाइक को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है: डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी, और ड्रम। ड्रम वैरिएंट की कीमत 95,000 रुपये है, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 रुपये है, और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं।

Bajaj CNG 125 Freedom के फीचर्स

Freedom 125 सीएनजी बाइक में एलईडी हेडलाइट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने इस बाइक को रोबस्ट डिजाइन दिया है, जिसे कई प्रकार के क्रैश टेस्ट से प्रमाणित किया गया है। इस बाइक में 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक लगा हुआ है।

Bajaj CNG 125 Freedom के इंजन और पॉवर

कंपनी ने इस बाइक में 125cc का डुअल फ्यूल इंजन लगाया है, जो 9.5PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Hindi News / National News / Bajaj Freedom 125: बजाज ने लॉन्च की वर्ल्ड की पहली CNG बाइक, टैंक फुल कराने पर चलेगी 330 KM, कीमत बेहद कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.