राष्ट्रीय

बद्रीनाथ धाम कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, बर्फबारी से चार धाम यात्रा की तैयारियां हो रहीं प्रभावित

Badrinath Dham Kapat Open उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 27 अप्रैल को प्रात 7.10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए खोले जाएंगे। पर बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिस से यात्रा की तैयारियों में बाधा पहुंच रही है।

Apr 01, 2023 / 01:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

बद्रीनाथ धाम कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, हुई बर्फबारी

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल 27 अप्रैल को प्रात 7.10 पर गुरु पुष्य योग में श्रद्धालओं के लिए खोले जाएंगे। बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि, बद्रीनाथ धाम के लिए पुराने मार्ग से ही यात्रा होगी। चारों धामों के दर्शन करने के लिए चारधाम के कपाट को निम्नलिखित तिथि पर खोला जाएगा। चार धाम यात्रा में पहले 22 अप्रैल को यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे। फिर गंगोत्री में 22 अप्रैल को दर्शन के लिए कपाट खोला जाएगा। इसके बाद केदारनाथ में 25 अप्रैल और बद्रीनाथ में 27 अप्रैल को भक्तों को दर्शन कराने के लिए कपाट खोले जाएंगे।
https://twitter.com/AHindinews/status/1642060244275838977?ref_src=twsrc%5Etfw
बद्रीनाथ धाम के लिए पुराने मार्ग से ही होगी यात्रा

पुलिस प्रशासन की ओर से सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुराने ट्रैफिक प्लान को ही यथावत रखने का निर्णय लिया है। जोशीमठ में हो रहे भू.धंसाव के कारण बदरीनाथ हाईवे में भी कई जगह दरारें आने से ये हाइवे तंग हालत में पहुंच गया है। सिंहधार में माउंट व्यू और मलारी इन होटल के डिस्मेंटल कार्य से हाईवे की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। यहां हाईवे करीब 20 मीटर तक भू धंसाव की चपेट में है। पर चारधाम यात्रा के दौरान जोशीमठ में यात्रा वाहनों की आवाजाही पहले की ही तरह करवाई जाएगी। पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान के तहत यात्रा वाहनों को मारवाड़ी चौक से नृसिंह मंदिर होते हुए बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया जाएगा।
बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए अब तक दो लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। केदारनाथ के लिए 1.12 लाख और बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था।
चार धाम यात्रा के बारे में जानें

छह माह के लंबे शीतकालीन अवकाश के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को शुरू होने जा रहा है। उत्तराखंड के चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन किए जाते हैं। चार धाम यात्रा उत्तरकाशी में यमुनोत्री से आरंभ होती है। और उसी जिले में गंगोत्री तक जाती है। फिर रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर है। और अंतिम में चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम पर जाकर पूरी होती है। चार धाम यात्रा कुल 1607 किमी का होता है।
केदारनाथ धाम हो रही है भारी बर्फबारी

पर उत्तराखंड 31 मार्च शाम से एक बार फिर मौसम ने करवट ली। पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम खराब हो गया है। पहाड़ों जमकर हुई बर्फबारी से अचानक ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी जारी है। यहां ताजा बर्फबारी एक फीट तक हो गई है। केदारनाथ में पिछले कई दिनों बर्फबारी जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा की तैयारियां बाधित हो रही हैं।
यह भी पढ़े – चारधाम यात्रा 2023 का हुआ शंखनाद, 22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट

Hindi News / National News / बद्रीनाथ धाम कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे, बर्फबारी से चार धाम यात्रा की तैयारियां हो रहीं प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.