यादव ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर को खुफिया सूचना मिली थी कि हैप्पी पासियन अपने सहयोगी रेशम सिंह के साथ मिलकर पंजाब में कोई बड़ी आपराधिक गतिविधि करने की योजना बना रहा है। इस उद्देश्य के लिये उन्होंने अपने साथी विक्रमजीत सिंह को काम सौंपा था, जो अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर अमृतसर के चमरंग रोड की ओर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि एसएसओसी अमृतसर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये निर्दिष्ट क्षेत्र की घेराबंदी की और आरोपी विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अपने विदेश स्थित आकाओं के निर्देश पर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिये आगे की जांच जारी है।
एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने अधिक जानकारी साझा करते हुये बताया कि पता चला है कि आरोपी विक्रमजीत पिछले 5-6 वर्षों से रेशम सिंह के संपर्क में था और कुछ महीने पहले रेशम सिंह ने उसे अपने साथी के तौर पर काम करने के लिये हैप्पी पासियन से मिलवाया था। उन्होंने बताया कि हैप्पी पासियन अपने गिरोह के सदस्यों को हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने की व्यवस्था भी करता रहा है और इसी कड़ी में आरोपी विक्रमजीत सिंह ने हाल ही में हैप्पी पासियन की नापाक योजनाओं को अंजाम देने के लिये एक खेप हासिल की थी।