Azhimala Shiva Temple: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है। भगवान शिव की मंदिरों में पूजन-दर्शन के श्रद्धालुओं का तांता लगा है। केरल में भी शिव मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है। केरल के तिरुवनंतपुरम के विझिंजम में समुंद्र किनारे स्थित अझिमाला शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन करने पहुंचे। अझिमाला में समुंद्र किनारे भगवान शिव की 58 फीट ऊंची प्रतिमा है। यहां समुद्र की लहरों का मजा लेने के साथ-साथ लोग भगवान शिव की आराधना भी करते हैं। समुद्र के किनारे होने की वजह से भगवान शिव की प्रतिमा को बनाने के लिए सीमेंट और विशेष कैमिकल डाले गए हैं, ताक़ि खारे पानी की वजह से इसे कोई नुक़सान ना पहुंचे। यह मंदिर श्रद्धालुओं को काफ़ी आकर्षित करता है।
•Feb 18, 2023 / 01:17 pm•
Prabhanshu Ranjan
Hindi News / Videos / National News / Video: समुंद्र किनारे 58 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा, महाशिवरात्रि पर जानिए अझिमाला मंदिर की खासियतें