70 साल से अधिक उम्र के लोग ले सकते हैं लाभ
इस अभियान के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड के माध्यम से आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण कराकर वय वंदना योजना का कार्ड बनवा सकते हैं। इस योजना के तहत 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक एक अभियान चलाया जा रहा है। सभी अस्पतालों में डिजिटल काउंटर पर ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा। डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा। आशा वर्कर घर-घर जाएंगी और आयुष्मान कार्ड के जो लाभार्थी छूट गए हैं, उन्हें जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया है कि आशा वर्कर राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का काम करेंगी। प्रत्येक कार्ड बनाने पर आशा वर्कर को पांच रुपये का भुगतान भी किया जाएगा। घर बैठे ऐसे बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड
घर बैठे ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप को डाउनलोड कर आवेदन करना होगा। कार्ड का लाभ लेने के लिए बुजुर्ग की उम्र आधार कार्ड में 70 साल होना अनिवार्य हैं, तभी इसका लाभ मिल सकेगा। बीते अक्टूबर माह से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।