राष्ट्रीय

राम मंदिर उद्धाटन को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सेंट्रल गवर्नमेंट के दफ्तरों में छुट्टी घोषित

Ayodhya ram mandir : 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने इस फैसले को हिंदू धर्म के लोगों की आस्था और उनकी भावनाओं को देखते हुए लिया है।

Jan 18, 2024 / 04:31 pm

Shivam Shukla

अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर उद्धाटन समारोह को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने 22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकार के कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। सरकार ने इस फैसले को हिंदू धर्म के लोगों की आस्था और उनकी भावनाओं को देखते हुए लिया है। केंद्र सरकार के आदेश में कहा गया, “अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत में मनाई जाएगी। कर्मचारियों को समारोह में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान आधे समय के लिए बंद रहेंगे।”

सीजेआई को पत्र लिख की गई थी छुट्टी की अपील

बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर 22 जनवरी को छुट्टी देने का अनुरोध किया था। चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने अपने पत्र में लिखा, “जैसा कि आप जानते हैं, अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होना है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा, “यह आयोजन देश भर के लाखों लोगों के लिए अत्यधिक धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, जो एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपने के साकार होने और देश की संरचना को परिभाषित करने में महत्वपूर्ण कानूनी कार्यवाही के समापन का प्रतीक है।”

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / राम मंदिर उद्धाटन को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, सेंट्रल गवर्नमेंट के दफ्तरों में छुट्टी घोषित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.