scriptदेश में बनेगी अब मंकीपॉक्स की वैक्सीन? अदार पूनावाला ने कहा- बस सरकार के इशारे का इंतजार | Awaiting govt direction for developing monkeypox vaccine: Adar Poonawa | Patrika News
राष्ट्रीय

देश में बनेगी अब मंकीपॉक्स की वैक्सीन? अदार पूनावाला ने कहा- बस सरकार के इशारे का इंतजार

Adar Poonawalla on Monkeypox Vaccine: कोरोना की वैक्सीन के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया मंकीपॉक्स की वैक्सीन जल्द ही लेकर आ सकती है। इसके संकेत खुद कंपनी के सीईओ ने दिए हैं।

Aug 03, 2022 / 01:52 pm

Mahima Pandey

 Awaiting govt direction for developing monkeypox vaccine: Adar Poonawalla

Awaiting govt direction for developing monkeypox vaccine: Adar Poonawalla

भारत में मंकीपॉक्स के मामलें हर बीतते दिन के साथ बढ़ रहे हैं। इसके खतरे को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। सबसे अधिक प्रभाव केरल और दिल्ली में देखने को मिल रहा है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही भारत में मंकीपॉक्स की वैक्सीन विकसित कर ली जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें केवल भारत सरकार के इशारे का इंतजार है।
मीडिया से बातचीत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “हमारी कंपनी ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने के आइडिया पर काम कर रही है, बस सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।”

अदार पूनावाला ने आगे कहा, “मंकीपॉक्स बहुत सालों से दुनिया में है। कोरोना के कारण हमारा हेल्थ सिस्टम कमजोर हुआ है। आए दिन नई नई बीमारियाँ सामने आ रही हैं और इन्हीं वजहों से मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि, ये कोरोना की तरह खतरनाक नहीं होने वाला है। कुछ कुछ देशों और राज्यों में मौसम जैसे फ़ैक्टर्स के कारण इसके मामलों में वृद्धि हुई है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम मंकीपॉक्स वैक्सीन की तैयारी कर रहे हैं और अनुमति के बाद हाई रिस्क एरिया में हम ये वैक्सीन दे सकते हैं।”
यह भी पढ़ें

केरल के बाद दिल्ली में सामने आया Monkeypox का एक और मामला, भारत में कुल मामले हुए 8

बता दें कि दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बाद मंकीपॉक्स को लेकर भी WHO ने ग्लोबल हेल्थ पब्लिक इमरजेन्सी घोषित कर दिया है। भारत में भी इसके मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इसकी वैक्सीन निर्माण को लेकर अदार पूनावाला केंद्र सरकार के साथ चर्चा भी कर रहे हैं। मंगलवार को ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से इस संबंध में बातचीत भी की थी।

Hindi News / National News / देश में बनेगी अब मंकीपॉक्स की वैक्सीन? अदार पूनावाला ने कहा- बस सरकार के इशारे का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो