मीडिया से बातचीत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, “हमारी कंपनी ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन बनाने के आइडिया पर काम कर रही है, बस सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।”
अदार पूनावाला ने आगे कहा, “मंकीपॉक्स बहुत सालों से दुनिया में है। कोरोना के कारण हमारा हेल्थ सिस्टम कमजोर हुआ है। आए दिन नई नई बीमारियाँ सामने आ रही हैं और इन्हीं वजहों से मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। हालांकि, ये कोरोना की तरह खतरनाक नहीं होने वाला है। कुछ कुछ देशों और राज्यों में मौसम जैसे फ़ैक्टर्स के कारण इसके मामलों में वृद्धि हुई है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम मंकीपॉक्स वैक्सीन की तैयारी कर रहे हैं और अनुमति के बाद हाई रिस्क एरिया में हम ये वैक्सीन दे सकते हैं।”
बता दें कि दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के बाद मंकीपॉक्स को लेकर भी WHO ने ग्लोबल हेल्थ पब्लिक इमरजेन्सी घोषित कर दिया है। भारत में भी इसके मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इसकी वैक्सीन निर्माण को लेकर अदार पूनावाला केंद्र सरकार के साथ चर्चा भी कर रहे हैं। मंगलवार को ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से इस संबंध में बातचीत भी की थी।