राष्ट्रीय

उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस में माहौल ठीक नहीं, स्वयं आजाद हुए गुलाम नबी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कई महीनों व सालों से पता है कि कांग्रेस की अंदरुनी स्थिति क्या है। मैं तो भाजपा का कार्यकर्ता हूं, लेकिन यही कहूंगा कि कांग्रेस में माहौल ठीक नहीं है इसलिए गुलाम नबी स्वयं आजाद हो गए।

Aug 27, 2022 / 04:30 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Aviation minister Jyotiraditya Scindia said The atmosphere in Congress is not good, Ghulam Nabi himself became free

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कल यानी 26 अगस्त को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद उन्होंने जम्मू कश्मीर में नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद से ही नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आने लगी थी। एक ओर कांग्रेस अपना बचाव करते हुए आजाद के पार्टी छोड़ने के समय को गतल बताया है वहीं भाजपा ने आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर जमके निशाना साधा। वहीं कभी कांग्रेस में रहे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कई सालों से पता है कि कांग्रेस की आंतरिक स्थिति क्या है। मैं तो भाजपा कार्यकर्ता हूं, लेकिन यही कहूंगा कि कांग्रेस में माहौल ठीक नहीं है इसलिए गुलाम नबी स्वयं आजाद हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद का बड़ा ऐलान, जम्मू कश्मीर में बनाएंगे नई पार्टी

 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ 11 मार्च 2020 को बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने भाजपा में शामिल होते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमके हमला किया था। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमके तारीफ किया था।
 

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गुलाम नबी आजाद ने गलत समय में कांग्रेस पार्टी को छोड़ी। आजाद को गरीबों की आवाज उठाना चाहिए थी उनके हक के लिए लड़ाई लड़ने का वक्त था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया। हालांकि दोनों नेताओं ने आजाद के इस्तीफे के बाद भी उन पर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाया।

यह भी पढ़ें

गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर बोली कांग्रेस- गलत वक्त पर छोड़ी पार्टी, गरीबों की आवाज उठानी चाहिए थी

 
 


गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि मैने 42 साल पार्टी में दिए हैं और जिन नेताओं ने खत लिखा था उन्होंने मेरे से ज्यादा समय इस पार्टी को दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में किराएदार नहीं, हिस्सेदार हूं। अगर आप धक्का मारकर निकालने की कोशिश करेंगे तो दूसरी बात है। तब देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें

‘हंसी आती है जब चपरासी कांग्रेस के बारे में ज्ञान देते हैं’, आजाद के इस्तीफे के बाद बोले मनीष तिवारी

Hindi News / National News / उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- कांग्रेस में माहौल ठीक नहीं, स्वयं आजाद हुए गुलाम नबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.