राष्ट्रीय

August 2024 Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले यहां देखें लिस्ट

August 2024 Bank Holiday: RBI के मुताबिक अगस्त महीने में विभिन्न कारणों से 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइये जानते हैं कि अगले महीने किन-किन दिनों में बैंक बंद रहेंगे…

नई दिल्लीJul 30, 2024 / 05:46 pm

Paritosh Shahi

August 2024 Bank Holiday: जुलाई का महीना खत्म होने को है और दो दिन बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। August 2024 की शुरुआत के साथ ही कई महत्वपूर्ण वित्तीय बदलाव (Rule Change) देखने को मिलेंगे। इसके अलावा रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों के कारण बैंकों में भी बंपर छुट्टियां रहने वाली है। अगस्त में अलग अलग वजहों से कुल 14 बैंक हॉलिडे (Bank Holiday In August) हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित कोई महत्वपूर्ण काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लेना ही समझदारी होगी।

RBI द्वारा दिशा निर्देश जारी

अगस्त माह में बैंकों की कुल 14 छुट्टियों (Bank Holidays in August) में से 4 छुट्टियां रविवार की हैं। इनमें से कई छुट्टियां लगातार पड़ने वाली हैं। बता दें कि समूचे देश में 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं और सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी। RBI की दिशा निर्देशों के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त महीने में 14 दिन रहेगा बैंक हॉलिडे

अगस्त में किन-किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? आइये जानते हैं

3 अगस्त को केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
4 अगस्त को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
7 अगस्त को हरियाली तीज के कारण हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट की वजह से गंगटोक में छुट्टी रहेगी।
10 अगस्त को दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त को पेट्रियट डे की वजह से इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त को चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
25 अगस्त को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी, इस कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

Hindi News / National News / August 2024 Bank Holiday: अगस्त में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले यहां देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.