RBI द्वारा दिशा निर्देश जारी
अगस्त माह में बैंकों की कुल 14 छुट्टियों (Bank Holidays in August) में से 4 छुट्टियां रविवार की हैं। इनमें से कई छुट्टियां लगातार पड़ने वाली हैं। बता दें कि समूचे देश में 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं और सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी। RBI की दिशा निर्देशों के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।अगस्त महीने में 14 दिन रहेगा बैंक हॉलिडे
अगस्त में किन-किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? आइये जानते हैं 3 अगस्त को केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।4 अगस्त को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
7 अगस्त को हरियाली तीज के कारण हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे।
8 अगस्त को तेंदोंग लो रम फैट की वजह से गंगटोक में छुट्टी रहेगी।
10 अगस्त को दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
11 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
13 अगस्त को पेट्रियट डे की वजह से इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 अगस्त को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त को रक्षाबंधन के कारण अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
24 अगस्त को चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
25 अगस्त को रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी, इस कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।