scriptदिल्ली सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े, सिसोदिया ने BJP पर लगाया आरोप | Attack On Delhi CM Arvind Kejriwal House Manish Sisodia Allegation On BJP | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े, सिसोदिया ने BJP पर लगाया आरोप

देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हो गया है। शरारती तत्वों ने सीएम के घर पर हमला कर दिया है। इस दौरान शरारती तत्वों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है।

Mar 30, 2022 / 03:34 pm

धीरज शर्मा

Attack On Delhi CM Arvind Kejriwal House Manish Sisodia Allegation On BJP

Attack On Delhi CM Arvind Kejriwal House Manish Sisodia Allegation On BJP

राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बुधवार को कथित तौर पर उत्पात मचाया। कुछ शरारती तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। वहीं इस हमले को लेकर आप नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर इस हमले का आरोप लगाया है।

इस घटना के बाद पुलिस ️पुलिस ने उन्हें तुरंत मौके से हटाया और करीब 70 लोगों को हिरासत में ले लिया। दिल्ली नॉर्थ डीसीपी ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन चल रहा था, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचाया, सीसीटीवी पर भी हमला किया, सीएम आवास के बाहर रंग भी फेंका गया।

यह भी पढ़ें – kashmir files: विवेक ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर किया कटाक्ष, कहा ऐसे लोग घाघ होते हैं

https://twitter.com/msisodia/status/1509100480076877824?ref_src=twsrc%5Etfw

डिप्टी सीएम सिसोदिया ने किया ट्वीट

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके बीजेपी पर सीएम के घर पर हमले का आरोप लगाया। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं।

इतना ही नहीं मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal?ref_src=twsrc%5Etfw

पंजाब की हार पचा नहीं पा रही बीजेपी

इस मामले पर राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है।

पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े। पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए।

यह भी पढ़ें – राशन की डोर-टू-डोर डिलीवरी पंजाब में हुई शुरू,दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले अब हम नहीं रुकेंगे

Hindi News / National News / दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े, सिसोदिया ने BJP पर लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो