scriptझारखंड में ATS की बड़ी कार्रवाई, AL Qaeda से जुड़े मामले को लेकर 14 जगहों पर मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद | Patrika News
राष्ट्रीय

झारखंड में ATS की बड़ी कार्रवाई, AL Qaeda से जुड़े मामले को लेकर 14 जगहों पर मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ATS ने झारखंड के कई शहरों में अलकायदा को लेकर 14 जगहों पर छापा मारा है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया है।

रांचीAug 22, 2024 / 11:13 am

स्वतंत्र मिश्र

ATS big action in Jharkhand

ATS big action in Jharkhand: झारखंड में एटीएस (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक एटीएस ने प्रदेश की राजधानी रांची (Ranchi) और एक अन्य शहर हजारीबाग (Hazaribagh) समेत अन्य जिलों में छापेमारी की है। दरअसल, यह कार्रवाई अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट(AQIS) से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है। इस दौरान एटीएस (Anti Teerror Sqad) ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

ATS ने 14 जगहों पर मारा छापा

एटीएस की टीम ने प्रदेश के हजारीबाग के पेलावल और लोहरदगा के कैरो समेत अन्य जिलों में करीब 14 जगहों पर छापा मारा है। इस दौरान अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े मामले में एटीएस को महत्वपूर्ण अपडेट मिला था। इसके बाद एटीएस द्वारा कार्रवाई की गई। हालांकि अभी तक इस मामले में एटीएस के अधिकारियों ने कुछ भी बयान नहीं दिया है। जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम कई लोगों से पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटा रही है।

भारी मात्रा में हथियार हुए बरामद

एटीएस की टीम ने छापेमारी के दौरान लोहरदगा से हथियार भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि एके-47 जैसे हथियार बरामद किए है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि हथियार एके-47 ही है।

Hindi News / National News / झारखंड में ATS की बड़ी कार्रवाई, AL Qaeda से जुड़े मामले को लेकर 14 जगहों पर मारा छापा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो