राष्ट्रीय

जब अटल जी ने दहेज में मांगा पाकिस्तान, जानिए पूरा किस्सा

Atal Bihari Vajpayee: बात 16 मार्च साल 1999 की है, जब पीएम रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की पहल की थी । दोनों मुल्कों के बीच अमृतसर से लाहौर के तक बस सेवा शुरू की गई थी। इसी बस में वे खुद बैठकर लाहौर तक गए थे।

Aug 16, 2023 / 01:55 pm

Shivam Shukla

Atal Bihari Vajpayee

बात 16 मार्च साल 1999 की है, जब पीएम रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की पहल की थी । दोनों मुल्कों के बीच अमृतसर से लाहौर के तक बस सेवा शुरू की गई थी। इसी बस में वे खुद बैठकर लाहौर तक गए थे। वहां उनका भव्य स्वागत हुआ। जब वहां के गवर्नर हाउस में संबोधित कर रहे थे, तब पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार के प्रश्न पर पूरा हाल चुप हो गया।

हुआ ये कि महिला पत्रकार ने अचानक अटल जी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। महिला पत्रकार ने कहा कि मैं आपसे शादी करना चाहती हूं, लेकिन एक शर्त है कि आप मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर देंगे। इसके बाद अटलजी को हंसी आ गई। उन्होंने अपनी बेबाकी और हाजिर जवाबी से पलटकर जवाब देते हुए कहा कि मैं भी शादी के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी भी एक शर्त है, मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए। अटलजी के इस हाजिर जवाबी से वहां पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा था। इस किस्से की आज भी चर्चा कर लोग ठहाका लगाया करते है।

एक अच्छे पत्रकार भी थे अटल जी

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी एक अच्छे नेता के साथ -साथ अच्छे पत्रकार भी थे। अटलजी स्वदेश अखबार में लखनऊ के संपादक भी हुआ करते थे। उन्हीं दिनों में कानपुर में उनकी बहन का विवाह होने वाला था। तैयारी चल रही थी। तभी नानाजी देशमुख ने अटलजी से कहा था कि तुम्हारी बहन की शादी है और तुम यहां हो, अटलजी ने कहा कि विवाह से ज्यादा जरूरी तो समाचार पत्र है। शादी तो मेरे बगैर भी हो जाएगी।

Hindi News / National News / जब अटल जी ने दहेज में मांगा पाकिस्तान, जानिए पूरा किस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.