scriptAstrazeneca Corona Vaccine: विवाद के बाद एस्ट्राजेनेका का बड़ा फैसला,  दुनिया भर से वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, बताई ये बड़ी वजह | AstraZeneca to withdraw Covid vaccine worldwide Covishield | Patrika News
राष्ट्रीय

Astrazeneca Corona Vaccine: विवाद के बाद एस्ट्राजेनेका का बड़ा फैसला,  दुनिया भर से वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, बताई ये बड़ी वजह

Astrazeneca Covid-19 Vaccine: एस्ट्राजेनेका ब्रिटेन में एक क्लास एक्शन मुकदमे का सामना कर रही है। इसमें कंपनी की वैक्सीन की वजह से मौत और गंभीर शारीरिक क्षति होने का दावा किया गया है। इसमें कहा गया कि वैक्सीन लेने के बाद उसके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया, इससे उसे दिमाग में गंभीर क्षति हुई।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 09:07 am

Akash Sharma

AstraZeneca will withdraw its corona vaccine from across the world
Astrazeneca Covid-19 Vaccine:  एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया पर सुरक्षा चिंताओं के बीच फार्मास्युटिकल दिग्गज ने कहा कि उसने वैश्विक स्तर पर अपनी वैक्सीन को वापस लेने की पहल की है। कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट्स के आरोप झेल रही दिग्गज फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने सभी कोरोना वैक्सीन को मार्केट से वापस लेने का निर्णय लिया है। इसमें भारत में बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि यह कदम कोविड-19 महामारी के बाद से अब वैक्सीन की मांग में गिरावट हुई है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह यूरोप के भीतर वैक्सीन वैक्सजेवरिया के विपणन प्राधिकरणों को वापस लेने के लिए आगे बढ़ेगी।

एस्ट्राजेनेका ने बताई ये वजह

एस्ट्राजेनेका के खिलाफ ब्रिटेन में कई मामले दर्ज हुए हैं। इसमें लोगों ने वैक्सीन लगवाने के बाद गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का दावा किया है। हालांकि, एस्ट्राजेनेका कंपनी ने अपनी वैक्सीन वापसी के पीछे टीकों की अधिकता को कारण बताया है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन को वापस लेने का फैसला उपलब्ध अपडेटेड टीकों की अधिकता के कारण है, जिसके चलते ‘वैक्सीन की मांग में गिरावट’ हुई है। कई प्रकार को कोविड-19 वैक्सीन विकसित की गई हैं, ऐसे में अपडेटेड टीके अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके वैक्सेजेवरिया की मांग में गिरावट आई है, जिसका निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।

Astrazeneca के खिलाफ केस

एस्ट्राजेनेका ब्रिटेन में एक क्लास एक्शन मुकदमे का सामना कर रही है। इसमें कंपनी की वैक्सीन की वजह से मौत और गंभीर शारीरिक क्षति होने का दावा किया गया है। इसमें कहा गया कि वैक्सीन लेने के बाद उसके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया, इससे उसे दिमाग में गंभीर क्षति हुई। पहले कंपनी ने वैक्सीन की वजह से किसी बीमारी से इनकार किया लेकिन बाद में उसने कोर्ट में बताया कि टीके के चलते टीटीएस नाम की गंभीर बीमारी हो सकती है।

Hindi News/ National News / Astrazeneca Corona Vaccine: विवाद के बाद एस्ट्राजेनेका का बड़ा फैसला,  दुनिया भर से वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, बताई ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो