23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्याज चोरी करते पकड़ा गया कांस्टेबल, फिर चोरी वाला वीडियो हुआ वायरल

पूर्वोत्तर के असम में एक बड़ी घटना सामने आ रही है। असम पुलिस के एक कांस्टेबल ने प्याज की चोरी की है। असम के धुबरी जिले में इसे पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार भी कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
assam_police.png

पूर्वोत्तर के असम में एक बड़ी घटना सामने आ रही है। असम पुलिस के एक कांस्टेबल ने प्याज की चोरी की है। असम के धुबरी जिले में इसे पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार भी कर दिया गया है। आरोपी का नाम 50 वर्षीय शिवेश सेन गुप्ता है। पुलिस ने बताया है कि धुबरी शहर में एक गोदाम एक ट्रक खड़ा था। इसमें से पुलिस कांस्टेबल ने चुपके से एक थैले में प्याज निकाल ली। ऐसा करते समय यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

गोदाम मालिक मुबारक हुसैन और मायनाल हक ने इसकी शिकायत की और घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया। इसके साथ ही इस घटना का एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कार्रवाई करते हुए तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कांस्टेबल पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

असम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह चोरी तड़के करीब तीन बजे हुई। उस समय गोदाम में कोई नहीं था। कांस्टेबल सेन गुप्ता को यह बात पता नहीं थी कि यहां सीसीटीवी लगा हुआ है। गौरतलब है कि हाल ही में असम में प्याज की कीमत में इजाफा हो गया है। यहां प्याज अब 50 रुपए प्रति किलोग्राम है।