बताते चले कि इससे पहले बुधवार को असम पुलिस ने बारपेटा जिले में एक मदरसा शिक्षक को आतंकी संबंधों के शक में गिरफ्तार किया था। इस मदरसा शिक्षक के साथ-साथ पुलिस ने पांच अन्य लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। आज पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश की जानकारी मीडिया को दी। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
मोरीगांव के सहरियागांव में एक मदरसे को किया गया सील-
उल्लेखनीय हो कि आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का इनपुट मिलने के बाद असम पुलिस ने मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा जिलों में छापेमारी की थी। पुलिस ने मोरीगांव के सहरियागांव में जमीउल हुडा मदरसा की बिल्डिंग को सील किया है। पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों का ठिकाना था। कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया गया कि जांच एजेंसी लंबे समय से इस मॉड्यूल के खुलासे के पीछे लगी थी।
यह भी पढ़ेंः असम: आतंकी संबंधों के शक में मदरसा के एक शिक्षक गिरफ्तार, 5 अन्य हिरासत में
आतंकियों के बैंक अकाउंट की भी हो रही जांच-
बताया गया कि एक संदिग्ध को कोलकाता से जबकि दूसरे को असम के बारपेटा से गिरफ्तार किया गया है। वे राष्ट्र-विरोधी और टेरर फंडिंग गतिविधियों में शामिल थे। इन आतंकियों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। असम के एडिशनल DGP ने कहा कि असम पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां लंबे समय से इस ऑपरेशन में लगी हुई थीं। एक दिन पहले ही असम पुलिस ने एक स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया था। वह बांग्लादेशी आतंकी को अपने घर में पनाह दे रहा था।
असम के मोरीगांव जिले की एसपी अपर्णा एन ने बताया कि पकड़े गए आतंकी अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और अल-कायदा के साथ संबंध रखने वाले इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं। एसपी ने बताया कि मोरीगांव के सहरियागांव में जमीउल हुडा मदरसा की बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है। ये आतंकी इसी बिल्डिंग में पनाह ले रहे थे।